गिरडीह, जनवरी 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। कॉ. महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सरिया में भाकपा (माले) की ओर से झंडा मार्च का आयोजन किया गया। झंडा मार्च पार्टी कार्यालय सरिया से प्रारंभ होकर बागोडीह चौक तक निकाला गया। झंडा मार्च के माध्यम से सरिया की जनता से 16 जनवरी को बगोदर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शहादत दिवस को सफल बनाने की अपील की गई। मार्च के दौरान जनमुद्दों को लेकर जोरदार नारे लगाए गए, जिनमें प्रमुख रूप से भू-माफियाओं और प्रशासन के गठजोड़ के खिलाफ जनसंघर्ष तेज करो, 16 जनवरी को बगोदर चलो, मनरेगा की हत्या करना बंद करो, केंद्र सरकार जवाब दो, झारखंड के छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान केंद्र-राज्य सरकार अविलंब नारे शामिल थे। झंडा मार्च का नेतृत्व एवं मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कु...