हापुड़, जून 29 -- स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नगर में स्थित महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच कराई। प्राचार्य हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में सीबीसी, एलएफटी और लिपिड प्रोफाइल जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचें की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के कॉलेज ट्रस्टी रेणुका सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों के शारीरिक स्वास्थ्य की जांच आवश्यक है, जिससे समय रहते रोगों की पहचान कर उनका उपचार संभव हो सके। शिविर में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम ने उपस्थित लोगों की जांच की और उन्हें जांच रिपोर्ट के आधार पर परामर्श भी दिया। कॉलेज की ट्रस्टी रेणुका सिंह ने कहा कि शिक्ष...