बिजनौर, मई 16 -- शिवसेना की बैठक चांदपुर क्षेत्रीय कार्यालय बागड़पुर में आयोजित की गई। जिसमें बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इसमें जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने कहा कि टिकैत साहब किसानों व मजदूरों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा किसानों व मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके पदचिह्नों पर चलना चाहिए। बैठक के बाद सभी शिव सैनिक टिकैत साहब की मूर्ति पर जाकर माल्य अर्पण किया। अध्यक्षता शोभित गुर्जर व संचालन बबलू प्रजापति द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शैलेंद्र चौधरी, पुलकित शर्मा, कलवा, संजीव कुमार, कृष्ण पाल, शोभित गुर्जर, बबलू, राहुल कुमार ,धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...