गिरडीह, दिसम्बर 29 -- बिरनी, प्रतिनिधि। महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को लेकर बगोदर विधानसभा में तैयारियां तेज हो गई है। रविवार को बिरनी प्रखंड के नवादा एवं सिमराढाब गांव में ग्राम कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहादत दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाने का संकल्प लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग बगोदर पहुंचेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख रामू बैठा ने कहा कि जननायक महेंद्र सिंह ने जीवन भर शोषित, वंचित और मजदूर वर्ग के हक की लड़ाई लड़ी। जब लोग उन्हें मारने के लिए पहुंचे और कहा कि महेंद्र सिंह कौन हैं तो उन्होंने कहा मैं हूं महेंद्र सिंह। वह चाहते तो वहां से भाग जाते परन्तु वह मरना सही समझा भागना नहीं। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...