बोकारो, जनवरी 14 -- बेरमो। भाकपा माले के विधायक रहे महेंद्र सिंह की 22वीं शहादत दिवस को पार्टी पूरे राज्य में संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी। गिरिडीह जिला के बगोदर में केंद्रीय कार्यक्रम विशाल संकल्प सभा के रूप में आयोजित होगा। जिसे राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत पार्टी के केंद्रीय और राज्य स्तर के नेतागण संबोधित करेंगे। शहादत दिवस पर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बोकारो में बेरमो के करगली गेट, चास, चंदनकियारी कसमार व गोमिया में श्रद्धांजलि संकल्प सभा आयोजित किया जाएगा। करगली गेट पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम को भाकपा माले राज्य कमेटी के साथ-साथ वाम दलों और विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों के नेतागण संबोधित करेंगे। श्रद्धांजलि संकल्प सभा की तैयारी को लेकर बेरमो व पेटरवार प्रखंड के कई पंचायतों में जनसंपर्क ...