लातेहार, जनवरी 16 -- लातेहार। शहर के बाजारटांड़ में माले नेता स्व़ महेंद्र सिंह के 21 शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप मे मनाया गया। माले नेता गोपाल प्रसाद के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम मे सभी ने स्व़ सिंह की तस्वीर पर माल्यापर्ण करने के बाद दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरो के खिलाफ काम कर रही है। वर्ष 2014 मे भूमि अधिग्रहण कानून से कॉरपोरेट स्वार्थो के लिए केंद्र सरकार ने मजदूरो व किसानो के लिए बने कानून को समाप्त करना चाह रही है। कहा कि जिले के लोग रोजगार के अभाव मे पलायन करने को विवश है। श्री प्रसाद कहा कि मनरेगा की हत्या कर मजदूरो के रोजगार से केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है। मौके पर नितिश कुमार, उत्तम राम, मुकेश उरांव, राजू कुमार, संतोष सिंह, दुर्गा सिंह, यशोदा देवी, संतोषी ...