देवघर, अगस्त 20 -- मधुपुर। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन सरोज चिड़िया, शशि कोठारी, रीना शर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। अपने उद्बोधन में मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि हमारे भारतीय संस्कृति में राधा कृष्ण का बड़ा ही महत्व है और साज-सज्जा भी एक कला होती है। यह हमारे देश की अपनी धरोहर है। साठ से भी अधिक छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप में अपनी साज सज्जा की। पांच छात्र सुदामा के रूप में भी अपनी साज सज्जा के साथ मंच पर उपस्थित हुए। साथ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बहनों ने गीत और सामूहिक नृत्य कर भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज चमड़िया ने की। शशि कोठारी और रीना शर...