रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । कोठार स्थित मुंडा ढाबा में बुधवार को झारखण्ड श्रमिक संग रामगढ़ जिला के बैनर तले आवश्यक बैठक बुलाई गई। बैठक कि अध्यक्षता झामुमो केन्द्रीय सदस्य महेन्द्र मुंडा ने की। जबकि, संचालन केन्द्रीय सदस्य हरीलाल बेदिया ने किया। बैठक में 28 जून को गांधी नगर रांची में झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन संग के महाधिवेशन में भाग लेने, 30 जून को सिद्धू कान्हू हूल दिवस धूमधाम से मनाने, 30 जून को स्व: जगदेव महतो की पुण्य तिथि में भाग लेने, एक जुलाई को शहीद जलेश्वर महतो के शहादत दिवस में भाग लेने और संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कमेटी का विधिवत गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष महेन्द्र मुंडा, उपाध्यक्ष मोगल चन्द पटेल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, सचिव हरिलाल बेदिया, सह सचिव छोटू गंझू, सह सचिव प्रदीप बेदिया, कोषाध...