छपरा, मार्च 17 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। पूरबी धुन के जनक व कवि पंडित महेंद्र मिश्र की जयंती पर रविवार की रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इससे पहले बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय, सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी, भाजपा के वरीय नेता उमेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप जला कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सोनी सुगंधा ने अपनी कविता शत शत नमन बा पुरबी के पुरोधा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शैलेंद्र पांडेय शैल ने सुनाया कि धरती के यौवन पर निखरा फूलों का श्रृंगार प्रिय तो संजय कुमार साह ने अधरों पर मुस्कान सजाने आया हूं कविता सुना कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कामेश्वर सिंह कामेश ने कवनो उपाय से आजा बलम, फागुन को महका जा बलम सुनाया तो दिवाकर उपाध्याय ने मादरे हिन्द है यह गुलशन आबाद रहे व प्रणव पराग ने ...