देहरादून, सितम्बर 21 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें भट्ट ने कहा था कि जब हरीश रावत ने कुछ गलत नहीं किया तो फिर सीबीआई से डर किस बात का है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के प्रपंच का जो नुकसान उन्हें पहुंचाना था, वह हो चुका, अब नुकसान उठाने की बारी आपकी है। रावत ने कहा कि मैं सीबीआई के नोटिस से परेशान नहीं हूं। अगर हिम्मत है तो इस जांच को हाईकोर्ट के सीटिंग न्यायाधीश की देख-रेख में करवाएं। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि जब भी तथाकथित स्टिंग प्रकरण का पूरा सच सामने आए, तो भाजपा उससे बच नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने न्याय यात्रा के दौरान भाजपा के दो झूठ का पर्दाफाश किया। क्योंकि भाजपा और सरकार अभी तक जुम्मे की छुट्टी का सरकारी गजट नोटिफिकेशन नहीं दिख...