देहरादून, फरवरी 15 -- प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा के लिए नामित कर भाजपा ने चुनावों से पहले बड़ा संकेत दे दिया है। शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले को नए चेहरों को तवज्जो के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल भाजपा राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहती है। इसके लिए शीर्ष नेतृत्व को किसी बड़े फैसले से भी गुरेज नहीं है। हाल में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी पार्टी ने इसी तरह के कड़े फैसले लेकर सभी को चौंका दिया था। अब माना जा रहा है कि भट्ट को राज्यसभा भेजने का फैसला भी लोकसभा चुनावों के लिए एक संकेत है। भट्ट की उम्र अभी पचास के करीब है और उनकी अखिल भारतीय परिषद व युवा मोर्चा की पृष्ठभूमि रही है। इससे साफ है कि पार्टी युवा चेहरों को तवज्जो देकर एक नई व ऊर्जावान टीम खड़ी करना चाहती है। पार्टी सूत्रों का...