रामगढ़, अगस्त 13 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी बसंतपुर में विश्कर्मा पूजा मनाने को लेकर मंगलवार को ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बलकु महतो और संचालन तेजन महतो ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार पिछले वर्ष से भी भव्य रुप से पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं पूजा के दिन रात्री में कैलाश जैक्शन और उनके टीम के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पूजा को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षण पूर्व मुखिया राजलाल महतो, अध्यक्ष महेंद्र किशोर महतो, सचिव बलकु महतो, कोषाध्यक्ष जीवलाल महतो, उपाध्यक्ष तेजन महतो, सहसचिव राजेश महतो को बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी में शिवाजी कुमार, चंद्रभुषण रंगीला, रामदेव महतो, अनुज कुमार, संतोष कु...