बुलंदशहर, जनवरी 25 -- डिबाई, संवाददाता। नगर के पथवारी देवालय में शनिवार शाम सर्राफा एसोशिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के सर्राफा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से महेंद्र पाल प्रधान को एसोशिएशन का अध्यक्ष जबकि उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कमल वर्मा को सौंपी गई। महामंत्री के रूप में राजीव कुमार अग्रवाल एवं मदनलाल वर्मा को चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर नीलकमल वर्मा तथा गौरव वार्ष्णेय को नियुक्त किया गया। सभी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। बैठक में सर्वसम्मति से यह महत्वपूर्ण निर्णय भी पारित किया गया कि एसोशिएशन का चुनाव प्रत्येक वर्ष कराया जाएगा, तथा सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा। इस दौरान हिमांशु वार्ष्णेय, निखिल वार्ष्णेय, संजय कुमार, भोला, ओमप्रकाश, वीर सिंह,...