अलीगढ़, फरवरी 16 -- अलीगढ़ : महेंद्र नगर के लोग लीकेज की समस्या से लंबे समय से परेशान हैं। चार महीनों से बना गड्ढा व लीकेज लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कोई समाधान नहीं निकाला जा सका है। आए दिन इस गड्ढे में छोटे व बड़े वाहन फंसते हैं। महेंद्र नगर के मुख्य मार्ग पर कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम भी होता है। वहां से लोड ट्रक भी निकलते हैं। लोडर व ट्रक इस गड्ढे में आए दिन फंसते हैं। क्षेत्रीय निवासी कुलदीप वर्मा ने बताया कि नगर निगम में पहले भी शिकायत की जा चुकी है। कुछ हफ्ते पहले लोगों ने सड़क पर कुर्सियां डालकर जाम लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। जलकल विभाग के अधिकारी आए और सीवर लाइन पड़ने की बात कहकर चले गए। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...