गोड्डा, जून 14 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए सीएसपी की लुट और सीएसपी मालिक की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है , जहां एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बता दे की दुमका भागलपुर मुख्य सड़क किनारे स्थित महेंद्र टुडू की सीएसपी में चार हथियार बंद अपराधियों ने घुसकर 4 लाख की लूट और सीएसपी के मालिक महेंद्र टुडू को गोली मार दी थी , जिनका इलाज के क्रम में मौत हो गई थी । इस मामले में पोड़ैयाहाट थाना में कांड दर्ज कर करवाई शुरू की गई थी जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक विशेष टीम यानी एसआईटी का गठन किया था । जिसके बाद टीम के द्वारा लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही थी । इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि इस लूट कांड में हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिहनी गांव के मुन्ता...