रामनगर, दिसम्बर 8 -- रामनगर, संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के रामनगर ब्लॉक इकाई का सोमवार को नगर पालिका में अधिवेशन और शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा और संचालन जिला महामंत्री दीप दर्शन ने किया। इस दौरान कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन किया गया। महेंद्र कुमार आर्य को अध्यक्ष, प्रियंका टम्टा को उपाध्यक्ष और सुरेंद्र कुमार को मंत्री चुना गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मो. अकरम ने गरीब और वंचित वर्गों के छात्रों के लिए शिक्षकों को अध्यापन के साथ ही उनके आर्थिक रूप से मनोबल ऊंचा उठाने के लिए भी कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने शिक्षकों की हौसला अफजाई की। संस्थापक सदस्य मदन शिल्पकार ने शिक्षकों की समस्याओं के स...