बागपत, अक्टूबर 10 -- ग्वाली खेड़ा के मां अंबा बालिका डिग्री कॉलिज में त्योहारों के अवसर पर गुरुवार को मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता हुई। जिसमें श्रेया प्रथम और तनिषा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों पर आकर्षक महेंदी सजाई। निर्णायक मंडल में प्रबंधक बृजपाल सिंह शास्त्री, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. शबाना ने बीएड द्वितीय वर्ष की श्रेया को प्रथम, बीएससी तृतीय वर्ष की तनिषा को द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष राफिया को तृतीय स्थान दिया। इनके अलावा सोनिया, निकिता शर्मा, खुशी, पायल, भावना सैनी आदि छात्राओं की मेंहदी भी सराहना की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक ने कहा पर्व और त्यौहार हमें अपनी परंपरा से जोड़े रखते हैं, उन्होंने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। डॉ. रवि पंवार, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर...