बागपत, जुलाई 27 -- हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शनिवार को ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री, अध्यक्ष कालूराम धामा, सचिव डॉ. रवि पंवार ने जूनियर वर्ग में पलक प्रथम, मानवी द्वितीय, रिमशा तृतीय और सीनियर वर्ग में अलीशा, खुशी प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और टिया का तृतीय स्थान दिया। इसके अलावा परिधि, साक्षी, कनिका, निकिता, जोया की महेंदी की भी सराहना की गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, उपप्रधानाचार्य अश्वनी मोघा, नीतू राणा, मनीषा, रीटा शर्मा, देशपाल दांगी, राशिद खान, देव सिरोहा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...