जहानाबाद, अप्रैल 22 -- महेंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड के महेंदिया गांव स्थित बागीचे में एकाएक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण चाहकर भी बुझा नहीं पाए। बाद में अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। बता दें कि मंगलवार की दोपहर महेंदिया गांव स्थित एक बागीचे में अचानक आग गई। पछूआ हवा चलने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते आग आधा दर्जन बागीचों को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि कई किसानों के द्वारा कई बीघे जमीन पर फलदार पौधे लगाए गए थे जो जलकर नष्ट हो गई। आग की भयावहता को देखते हुए लोग अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग व ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आगजनी में दिनबंधु शर्मा, प्रहलाद शर्मा ,भोला शर्मा ,हृदया शर्म...