बस्ती, नवम्बर 17 -- हर्रैया (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के हर्रैया कस्बा स्थित महूघाट चौराहे के पास शनिवार की शाम जमीनी रंजिश को लेकर कई राउंड फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। रविवार को हर्रैया थाने में पुलिस ने तहरीर के आधार पर राहुल चौहान, रोहित चौहान और बब्लू उर्फ शिवालिक चौहान निवासी गौहनिया के खिलाफ असलहे से हवाई फायरिंग, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हर्रैया थानाक्षेत्र गौहनिया निवासी विशाल चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका विवाद पुरानी रंजिश को लेकर राहुल चौहान पुत्र रामचेत चौहान से चल रहा है। गत 16 मार्च 2025 को उनके भाई विकास चौहान के साथ राहुल चौहान ने मारपीट किया था। इस...