काशीपुर, जुलाई 17 -- काशीपुर, संवाददाता। महुआखेड़ा गंज औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केजीसीसीआई के सदस्यों ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के हल निकालने को लेकर विस्तृत चर्चा की। गुरुवार को बैठक में केजीसीसीआई सदस्यों ने कहा कि बारिश के समय जलभराव से आमजन एवं औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। यह समस्या क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट न होने एवं बार-बार बिजली कटने से सुरक्षा व उत्पादन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। जर्जर सड़कों से व्यवसायिक व दैनिक आवागमन बाधित है, जिससे क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में रुकावट आ रही है। औद्योगिक पार्क के समुचित विकास के लिए दीर्घकालिक योजनाओं की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रिजवान अहम...