मुंगेर, मार्च 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थानान्तर्गत महुली गांव में होली के मौके पर शनिवार को शराब के नशे में अपराधियों ने हुड़दंग करते हुए जमकर तांडव मचाया। हुड़दंग का विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने नीरज यादव के घर के बाहर दहशत फैलाने के उद्देश्य से 15 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग की। फायरिंग के दौरान चार गोलियां नीरज यादव के घर की दीवार में लगी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने पर फायरिंग करने वाले अपराधी भाग चुके थे। पुलिस ने घर की दीवार में फंसे गोलियों और बुलेट का निशान लेकर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि शनिवार को एक दर्जन अपराधी तत्व के लोग शराब के नशे में जमकर हुड़दंग कर रहे थे। स्थानीय नीरज यादव ने शराबी हुड़ंदंगियों को हंगामा क...