मुंगेर, नवम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। चुनाव से एक दिन पूर्व मुफस्सिल थानान्तर्गत बड़ी महुली गांव में मंगलवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई। दोनों पक्ष की ओर से लगभग 5 राउंड फायरिंग भी हुई। मारपीट में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराते हुए तीनों घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। मौके पर से पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त 03 खोखा और 01 जिंदा कारतूस भी बरामद किया। घायलों में एक पक्ष से अमन कुमार तथा दूसरे पक्ष से विजय यादव और बलराम यादव शामिल हैं। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घायल पक्ष की ओर से क्रमश: अमन कुमार और विजय यादव के फर्द बयान के आधार पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं ...