संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। विद्युत उपकेन्द्र मुखालिसपुर से संचालित क्षेत्र के महुली में दक्षिण तिराहे पर लगा तीन ट्रांसफार्मर एक साथ मंगलवार की देर रात अचानक धू धू कर जल गया। आग की लपटों को देख कर मौके पर जुटे लोगों ने पहले सप्लाई बन्द करवाया उसके बाद आग बुझाई। बुधवार को सुबह विद्युत कर्मी पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। विद्युत उपकेन्द्र मुखालिसपुर से संचालित महुली फीडर क्षेत्र की सप्लाई के लिए महुली तिराहे के निकट एक पोल पर तीन ट्रांसफार्मर अलग अलग क्षमता के लगाए गए हैं। जिसमें 258 केवीए, 25 केवीए और 10केवीए का ट्रांसफार्मर था। सबसे नीचे रखे ट्रांसफार्मर से सटे झाड़ खंखाड़ है। बड़ी घास और काफी गंदगी है। राहुल गुप्ता, अभिषेक, मनीष, धर्मेंद्र विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे सामान्य रूप से स...