प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 5 -- जिले के किसानों का दलहन-तिलहन खरीदने और उन्हें उचित कीमत मुहैया कराने के लिए डीएम की संस्तुति से महुली स्थित मंडी परिषद में क्रय केंद्र की स्थापना की गई है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता देवेन्द्र बर्मन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से दलहन तिलहन का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। इसके तहत किसान क्रय केंद्र पर मूंग, मूगफली, उरद, तिल की बिक्री क्रय केंद्र पर 29 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं। पीसीयू की ओर से संचालित क्रय केंद्र पर किसान मूंग 8768 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली 7263 रुपये प्रति क्विंटल, उरद 7800 रुपये प्रति क्विंटल और तिल 9846 रुपये प्रति क्विंटल की दूर से बेच सकते हैं। तौल कराने के लिए किसान को अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला प...