प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 17 -- प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के महुली निवासी प्रिंस वर्मा के पिता सुरेश स्थानीय मंडी में दुकान लगाते हैं। रविवार दोपहर करीब ही स्थित दुकान पर चाट खा रहे चार युवक सुरेश से विवाद करने लगे। प्रिंस ने बीच बचाव किया तो लोगों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। शुभम सिंह बीच बचाव को आए तो उन्हें भी पीटा। प्रिंस ने मामले में सुफियान और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...