संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाने के इंस्पेक्टर रजनीश राय की देखरेख में सोमवार को देर शाम अचानक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बगैर कागजात और तीन सवारी बैठकर चलने वाले वाहनों का चालान किया गया। पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान से तिराहे पर घंटों तक हड़कंप का माहौल बना रहा। इंस्पेक्टर रजनीश राय ने बताया कि विभिन्न पर्वों एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा संदिग्धों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि बगैर जरूरत तिराहे पर घूमने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। पर्व पर हुड़दंग करने वालो की खैर नहीं होगी। पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सादे वेश में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। क...