मुंगेर, अप्रैल 26 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कुतलूपुर तथा नौवागढ़ी के सीताकुंड डीह गांव में कटावरोधी कार्य शुरू होने के बाद से महुली पंचायत के आदर्शग्राम टीकारापुर के ग्रामीणों ने भी गांव को बचाने के लिये रिंग बांध या फिर कटावरोधी कार्य शुरू किये जाने को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव को कटाव से बचाने के लिये अधिकारियों का आश्वासन काम नहीं आ रहा है। जिसके कारण यहां के सैकड़ो घर बाढ़ के समय गंगा नदी में समाहित हो सकता है। ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग कई बार कटाव के कारण विस्थापित हो चुके हैं और एक बार फिर से हमलोग कटाव की चपेट में हैं। अगर जल्द से जल्द आदर्श ग्राम टीकारमपुर में कटावरोधी कार्य शुरू नहीं किया गया तो इस साल वर्षात के दिनों में सैकड़ो परिवार कटाव से विस्थापित हो सकते हैं। ----- ग्रामीणों...