संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली तिराहे पर बुधवार को देर शाम मामूली बात को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। हाथापाई होने से तिराहे पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगौतीपुर निवासी दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर महुली तिराहे पर कहा सुनी हो गई। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के लोग इकठ्ठा हो गए। हाथापाई होने लगी तो अगर तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसकी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोग भाग गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...