संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली कस्बा के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे निकट बुधवार को किसी बात को लेकर दो गुटों में दो बार हाथापाई हुई थी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को दोनों पक्ष से प्रधान प्रतिनिधि समेत पांच के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है। उक्त दोनों पक्ष भगौतीपुर गांव के रहने वाले हैं। इस मामले के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। महुली क्षेत्र के टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर बुधवार शाम को किसी बात को लेकर भगौतीपुर के प्रधान और दूसरे पक्ष के बीच तू तकरार होने के बाद हाथापाई हो गई थी। उक्त विवाद कुछ समय के अंतराल के बाद दो बार हुआ। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से मुमताज अहमद पुत्र जबीउल्लाह, अतीकुर्रहमान पुत्र कलाम, खुर्शीद अहमद पुत्र जबीउल्लाह, साजिद पुत्र मो. असलम तथा दूसरे पक्ष से परवेज पुत्र सदरुद्दीन निवासी गण भग...