आरा, दिसम्बर 9 -- -पीपा पुल पर चार दिन बाद शुरू हो सकेगा आवागमन बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के महुली गंगा नदी घाट पर स्थित पीपा पुल को दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुल का एक अहम प्लाटून ब्रिज कल घाट पर पहुंच जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार इस प्लाटून ब्रिज के लग जाने से पीपा पुल के बीच के उन पांच पीपा की भरपाई हो जाएगी, जो हाल के दिनों में कम पड़ रहे हैं। इसके बाद जेटी निर्माण के कार्य को भी गति मिलेगी। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के बाद जून माह के मौसम और गंगा में आई उफान के कारण महुली घाट स्थित पीपा पुल को खोल दिया गया था। इसके चलते लगभग छह माह आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों को रोजाना आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उनके लिए...