गंगापार, जुलाई 22 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के महुली गांव के मजरा परसिधिया में पिछले शनिवार और रविवार को टीबी से एक के बाद एक दो सगे भाइयों की मौत के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और प्रभावित परिवार सहित आसपास के लगभग एक दर्जन से अधिक लोंगों के सैंपल लिए और दवाएं दीं। कुछ सर्दी जुकाम और वायरल बुखार के मरीजों को बचाव के उपाय भी सुझाए गए। टीम का नेतृत्व कर रहे सीएचओ महुली अतुल कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर मंगलवार को उन्होंने एनएम साधना शर्मा, संगिनी रीता केशरी और आशा सोनकली के साथ गांव में पहुंचकर लोंगों के बलगम आदि के सैंपल लिए। एक महिला जिसका न्यूरो का इलाज चल रहा है उसे भी सुझाव दिया गया। कंटेनर आईडी के जरिये बुधवार को सैंपल लिए गए लोंगों के सैंपल की जांच सीएचसी कोरांव में की जाएगी। उन्होंनें इस बी...