गंगापार, नवम्बर 17 -- बहरिया क्षेत्र के महुली गांव का वार्षिक ऐतिहासिक मेला बड़े ही भव्यता के साथ सम्पन्न हो गया। मेला हर वर्ष 16 नवंबर के दिन लगता है। मेले में दूर-दराज से लोग आते हैं। बतौर मुख्य अतिथि शिवदत्त पाण्डेय वरिष्ठ समाजसेवी, रविनन्दन यादव, समाजसेवी, राजेश पटेल का मेला आयोजकों द्वारा माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हुई थी। इन दुकानों पर मेले में आए हुए लोगों ने अपनी-अपनी प्रसन्द की वस्तुओं की खरीदारी की। ग्रामीण क्षेत्र के मेले में सबसे ज्यादा बिकने वाला गुड़हिया जलेबी की दुकानों पर भीड़ लगी रही। मेले के आयोजको में शेरबहादुर सरोज, गुलाब चन्द्र सरोज, बद्री प्रसाद यादव, लालता प्रसाद दुबे, पप्पू सरोज, विजय लाल सरोज, रामनरेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...