आरा, दिसम्बर 19 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर जिले के खवासपुर थाना क्षेत्र के महुली खवासपुर घाट पर अवैध बालू खनन को लेकर एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर में अहले सुबह जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर पर बालू लोड करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, आपका प्रिय अखबार हिन्दुस्तान वायरल फोटो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि गंगा नदी के किनारे से लगातार अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बालू का खनन निजी खेत से किया जा रहा है, न कि गंगा नदी से। फिलहाल वायरल फोटो और ग्रामीणों के आरोपों को लेकर प्रशासन की ओर से जांच की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...