संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा के महुली निवासी एक किशोर की रविवार दिन के करीब ग्यारह बजे कन्नौज के निकट हाईवे पर हुई बस दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि साथ में मौजूद बहन और मां मामूली रूप से चुटहिल हो गए। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर घर के लिए निकल चुके हैं। देर रात पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। महुली थाना क्षेत्र के महुली कस्बा निवासी अब्दुल सत्तार इद्रसी का 14 साल का बेटा सुहेल अहमद, माता शमा खातून एवं बहन सायना के साथ दस दिन पूर्व दिल्ली स्थित खड्डा कालोनी छह नम्बर गली में ननिहाल गया हुआ था। परिजनों के अनुसार शनिवार की रात करीब आठ बजे दिल्ली से बस पर बैठकर वापस घर लौट रहा था। रविवार को दिन में लगभग 11 बजे कन्नौज जिले निकट हाईवे पर बस पहुंची थी। इसी ...