बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- महुली की कौड़िहारी नदी में डूबने से छात्रा की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाई की लंबी उम्र के लिए बहन ने कर्मा व्रत कर नदी में स्नान करने गई और गहरे पानी में डूब गयी। काफी प्रयास के बाद बालिका को नदी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बालिका 13 साल की खुशी कुमारी है, जो महुली गांव के धर्मेन्द्र मिस्त्री की पुत्री है। पिता महाराष्ट्र में मजदूरी करने करते है। मृत बालिका छठी कक्षा की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि बालिका अपनी जुड़वा बहन शिवानी के साथ नदी में स्नान करने गई थी। बरसात से पहले नदी में जेसीबी से खुदाई की गई थी। इसके कारण से गहरा गड्ढा बन गया था। स्नान के दौरान बालिका पानी भरे गड्ढे में चली गई। अन्य बालिकाओं के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे। और तब ...