घाटशिला, नवम्बर 25 -- गालूडीह। महुलिया पंचायत के प्रांगण में मंगलवार को आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्बार के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, मुखिया नेहा सिंह और बीडीओ युनिका शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें डायन प्रथा को लेकर जागरूकता फैलाई गई ।इस कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि सरकार आपके द्बार में सभी समस्याओं का निदान होगा। इसमें पानी,सड़क,जलमीनार सहित जितनी भी समस्याओं का निदान होगा। फोर्म भरकर फोर्म का भेरिपाई जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य है अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाता।विधायक ने अपने हाथों से कविता सुत्रधार,अनिता कालिंदी और मंजुश्री दियासी को अबुआ आवास की चाभी दी। इसके साथ विधायक न...