पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड के शहरपुर फुटबॉल मैदान में शहरपुर क्लब की ओर से फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन शामिल हुई। क्लब के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने फूल माला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांव के ग्राम प्रधान, नायकी, गुड़ित समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में अनिता सोरेन ने कहा कि खेल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो युवाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाता है। फाइनल मुकाबला महुलपहाड़ी बनाम सीतपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें महुलपहाड़ी टीम ने पेनल्टी शूट आउट में तीन गोल से जीत हासिल की। मुख्य अतिथि अनिता सोरेन के हाथों विजेता टीम को सात हजार एवं उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी...