घाटशिला, अगस्त 29 -- पोटका, संवाददाता। कोवाली थाना अन्तर्गत टांगराईन पंचायत के महूलडीहा गांव के निवासी पोल्टू खंडवाल अपने साथियों के काम सिलसिले में तमिलनाडु के चेन्नई गया था। मार्च माह से बतौर ठेका कर्मी एक कंपनी में अपना योगदान दे रहा था। बीते 24 अगस्त को आवासीय परिसर में संदिग्ध अवस्था में उनकी मौत हो गई है। यह खबर उसके एक दोस्त ने दूसरे दिन 25 अगस्त को घर जाकर परिजनों को बताया। मृतक के पिता चोड़ियो खंडवाल ने स्थानीय मुखिया के साथ प्रशासन से मिलकर स्थिति से अवगत कराया एवं पोल्टू का शव लाने की अपील किया परन्तु शव को लाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण पोल्टू खंडवाल का शव को पांच दिन बीत जाने के बाद भी अपना घर नहीं लाया जा सका है। निराश हताश परिजनों ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के स्थानीय नेता कृष्णा भोल से मिलकर पोल्ट...