घाटशिला, अगस्त 1 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। सरकार भले ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है पर हकीकत कुछ और बयां कर रही है। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पाथरी पंचायत के महुलडांगरी गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय परिसर में स्थित मंदिर प्रांगण व बरामदे में पढ़ने को मजबूर हैं। यहां वर्ग एक से लेकर आठ तक मात्र तीन कमरों में कुल 186 बच्चे पढ़ाई करने को विवश हैं। महुलडांगरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत मुंडा का कहना है कि कक्षा के कमी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक नये भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है। वहीं गर्मी, बरसात और ठंड के मौसम में बारमदा में बैठकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो एक ही ...