हजारीबाग, जून 5 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। महुदी पहाड़ में वनों की सुरक्षा के लिए वर्षों पहले बना वॉच टावर जर्जर हो गई है। टावर के सीढ़ी के निचले परत की सीमेंट प्लास्टर के अलावा अन्य स्थानों की प्लास्टर टूट टूट झड़ कर गिर रहा है। इस टावर का मुख्यतः वनों कि निगरानी और अवैध शिकार पर नजर रखने में होता है । उक्त टावर से वन कर्मी दूरबीन के सहारे 5 से 10 किलोमीटर की दूरी को भी आसानी से देख लेते हैं। ताकि जंगल में लगी आग, जंगल की कटाई करने वालों की पहचान आसानी से की जा सके और वनों को बचाया जा सके। इस संबंध में एसीएफ एके परमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वॉच टावर की मरम्मत का कार्य किया जाएगा ।इसके लिए रेंजर से बात किया जाएगा ताकी जल्द से जल्द वॉच टावर की मरम्मत की जा सके । वहीं कांडतरी वन समिति के अध्यक्ष तुलेश्वर महतो ने कहा कि वॉच टावर की मरम...