धनबाद, जून 30 -- महुदा रेलवे स्टेशन स्थित सीवाईएम कार्यालय में सोमवार को महुदा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यो ने महुदा रेलवे के अधिकारियो के साथ बैठक कर महुदा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने तथा नई ट्रेनों के ठहराव से संबंधित मांगों को रखा। इस संबंध में सलाहकार समिति के सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि पुर्व में जो मांग पत्र दिया गया था उसे ही फिर से भेजा गया है। उन मांगो को रेल प्रबंधन ने अभी तक पुरा नहीं किया है। इस संबंध में रेलवे अधिकारी चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि बैठक में जो भी चर्चा हुई है। उसे शीघ्र ही रेल प्रबंधन के समक्ष पहुंचाया जायेगा और उसके निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। स्मरण रहे कि इससे पुर्व की बैठक में सलाहकार समिति के सदस्यों ने महुदा रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार,शालीमार एक्सप्रेस एवं नई...