धनबाद, अक्टूबर 19 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा मोड़ के मुरली नगर में शुक्रवार की रात अज्ञात अपराधियों के एक दल ने राजेश बाउरी के घर में डाका डालने का असफल प्रयास किया। गृहस्वामी के पुत्र मनीष कुमार की दिलेरी से अपराधियों को वापस भागना पड़ा। घटना के संबंध में गृह स्वामी राजेश बाउरी की पत्नी लतिका देवी ने बताया कि वे अपनी पुत्री एवं पुत्र के साथ महुदा मोड़ स्थित अपने मेडिकल स्टोर से मुरली नगर स्थित अपने घर पहुंचे। वे लोग घर का ताला खोलकर जैसे ही अंदर घुसे वैसे ही पीछे से लगभग एक दर्जन अपराधी उनके घर में घुस गये तथा हथियार के बल पर उन्हें एवं उनके पुत्र व पुत्री को कब्जे में कर अलमीरा की चाभी मांगने लगे, तभी उनका पुत्र किसी तरह अपराधियों की चंगुल से छुटकर दुसरे रूम में घुसकर अंदर से बंद कर लिया। रुम में जाकर उसने मोबाइल से अपने पिता राजेश बाउरी क...