धनबाद, फरवरी 26 -- महुदा, प्रतिनिधि महुदा कोल वाशरी के समीप स्थित पदुगोड़ा रेलवे फाटक के बगल में निर्माणाधीन अंडरपास में काम कर रहे मजदूरों पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे बाइक सवार दो युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना में एक मजदूर झूलन चौधरी को पीछे से जांघ में एक गोली लगी है, वहीं दूसरे मजदूर ललन साहनी को पेट और पैर में एक-एक गोली लगी है। गोलीबारी के पीछे रंगदारी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि किसी राजू गैंग ने अंडरपास बना रही कंपनी के ठेकेदार को रंगदारी के लिए धमकी दी थी। उसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया। मौके पर पर्चा फेंक कर फायरिंग की जिम्मेवारी भी ली। फायरिंग के बाद दोनों घायल मजदूरों को लहूलुहान हालत में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। गोलीबारी के दौरा...