धनबाद, जून 16 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा के लालबंगला स्थित पुर्व मंत्री जलेश्वर महतो के घर के समीप वाहनों का जाम लगने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के बाद क्षेत्र में माहौल गरम हो गया। घटना की सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लालबंगला स्थित पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के घर के समीप एक घर में श्राद्ध कर्म चल रहा था। इस दौरान सड़क पर वाहनो का जाम लग गया। इसी बीच भाटडीह निवासी गुड्डु हजारी लालबंगला से अपने घर भाटडीह जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा की ओर खड़े माल वाहक वाहन के ड्राइवर लालबंगला निवासी कैलाश नोनिया से गाड़ी हटाने को लेकर बकझक शुरू हो गया। बहसबाजी होते होते दोनो के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से दर्जनों लोग पहुंच गए, ततपश्चात मामला रणक्षेत्र...