धनबाद, अगस्त 10 -- महुदा (धनबाद), प्रतिनिधि धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग पर शनिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे महुदा मोड़ के समीप डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार गौरी देवी की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं, एक बच्चा और तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। मृत महिला और घायल सभी बिहार के नवादा जिले स्थित सोना पट्टी के हैं। सभी लोग देवघर स्थित बाबाधाम में पूजा कर स्कॉर्पियो से रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान धनबाद-बोकारो फोरलेन सड़क पर डिवाइडर से टकरा कर स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पलाल भेजा गया। घटना के संबंध में महुदा थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि बिहार के नवादा जिले से एक ही परिवार के छह लोग तीर्थ करने के लिए देव...