धनबाद, अगस्त 3 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा मोड़ के आंबेडकर नगर स्थित बीएसएलकर्मी पांडव कुमार दास के घर का ताला तोड़कर अपराधियों ने दो लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। घटना शुक्रवार की रात की है। इस बाबत पांडव कुमार दास ने बताया कि वे बोकारो के सेक्टर-3 ए स्थित अपने क्वार्टर में परिवार के साथ रहते हैं। महुदा मोड़ आंबेडकर नगर में उनका नया घर ज्यादातर बंद रहता है। उनके पिता युगल दास शनिवार की सुबह कांड्रा बस्ती से आंबेडकर नगर स्थित घर में सब्जी तोड़ने आए। उन्होंने देखा कि घर के सभी ताले टूटे हैं। घर के अंदर अलमारी टूटी हुई है। उन्होंने पुत्र पांडव दास को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पांडव दास तुरंत आंबेडकर नगर स्थित अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के ताले टूटे हैं तथा घर का सामान बिखरा पड़ा है। घर की जांच करने पर पता चला कि अलमार...