धनबाद, अगस्त 25 -- महुदा, प्रतिनिधि महुदा थाना क्षेत्र के हाथुडीह बस्ती बाउरी टोला में शनिवार की देर रात उमेश बाउरी के घर का ताला तोड़कर आलमीरा से पांच हजार रुपए नकद एवं एक लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई। उमेश बाउरी ने बताया कि रात करीब दो बजे वह शौच के लिए उठे तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है। छत से पड़ोसी को बुलाया और दरवाजा खोलने के बाद दूसरे कमरे में जाकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। कमरे में आलमीरा की तिजोरी तोड़कर पांच हजार रुपए नकद एवं सोने के जेवरात चोरी कर ली गई थी। चोरी गए जेवरात में सोने की हार, कंगन, मांगटीका, नथ तथा चांदी की पायल शामिल है। इसके अलावे नये कीमती कपड़े भी गायब हैं। चोरी गए जेवरात की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। उमेश ने महुदा थाना में चोरी की शिकायत की है। थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, जा...