धनबाद, सितम्बर 11 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्या को लेकर बुधवार को पीएचईडी विभाग हजारीबाग प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम महुदा बस्ती पहुंची। टीम ने दामोदर नदी किनारे बने इंटेक वेल और सम्प हाउस का निरीक्षण किया तथा बस्ती में जाकर ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली। पंचायत के मुखिया मो. बदरूद्दीन अंसारी ने बताया कि पाइपलाइन ठीक से नहीं बिछाए जाने के कारण आधे गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे ग्रामीणों को मजबूरन दूसरे स्थान से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संवेदक की लापरवाही से लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जांच दल ने सिंगड़ा और पांडेयडीह का भी दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने पाइपलाइन की गड़बड़ी से जल संकट की शिकायत की। बाघमारा वि...