धनबाद, मई 20 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को समाजिक अंकेक्षण के तहत पंचायत स्तरीय जन सुनवाई हुई। कई पंचायतों में काफी गड़बड़ी पायी गयी। सुत्रों के अनुसार कई पंचायतों का खाता बही का लेखा-जोखा सही नहीं रहने के कारण एक हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकांश जगहों पर सुनवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने मुखिया पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। महुदा क्षेत्र में ग्राम पंचायत तेलमच्चो, तारगा, पदुगोड़ा, सिंगड़ा, पाथरगड़िया, तेतुलिया टू, सहित अन्य में हुए कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। जिसमें डोभा, तालाब, आम बगान, बिरसा सिचाई कुप, दीदी बाड़ी, अबुआ आवास, अंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास व अन्य कार्य का निर्माण किया गया है। तेलमच्चो पंचायत में अंकेक्षण दल में बीआरपी मुकेश कुमार गुप्ता, पंचानन प...